Chhattisgarh

विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी मंत्री, कमिश्नर, DIG, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 11 अगस्त 2023 I नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राऊंड में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसके लिए आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नावास, पंजीयन, स्टाम्प एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार सुश्री कुमारी शैलजा, सांसद बस्तर श्दीपक बैज, विधायक रामकुमार यादव, दिनेश शर्मा, कमिशनर, डीआईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है।

Related Articles

Back to top button