विद्युत विभाग की कार्रवाई: बिजली चोरी रोकने गए अमले पर सालभर में 17 हमले, इसलिए हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल रही टीम, 54 गार्ड हायर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 17 Attacks In A Year On The Staff Who Went To Stop Power Theft, Hence The Team Leaving With Armed Security Personnel, 54 Guards Hired

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
शहर में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए बिजली कंपनी का मैदानी अमला हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल रहा है। - Dainik Bhaskar

शहर में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए बिजली कंपनी का मैदानी अमला हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल रहा है।

शहर में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए बिजली कंपनी का मैदानी अमला हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ निकल रहा है। दरअसल शहर में मैदानी अमले पर हमले के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अमले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की हिफाजत के लिए बिजली कंपनी ने 54 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हायर किए हैं।

इनमें सेना से रिटायर कुछ पूर्व फौजी भी शामिल हैं। कंपनी के सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर जाहिद अजीज खान ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में मैदानी अमले की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी से सुरक्षाकर्मी हायर किए गए हैं।

लाइनमैन को रॉड से मारने का प्रयास

खान के मुताबिक बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने और बिजली चोरी रोकने के लिए पहुंचे अमले से मारपीट की वारदातों में इजाफा हुआ है। पिछले 15 दिन पहले चांदबड़ इलाके में वसूली के लिए गए लाइनमैन को एक व्यक्ति ने लोहे की रॉड से मारने की कोशिश की थी। सोमवार को भानपुर इलाके की ब्लू मून कॉलोनी में बिजली चोरी रोकने गए मैदानी अमले पर भीड़ ने हमला कर दिया था। इसमें तीन कर्मचारी घायल हुए थे। इस साल अब तक ऐसी 17 घटनाएं हो चुकी हैं।

बिजली चोरी से प्रति यूनिट 4 रुपए तक घाटा

बिजली मामलों के जानकार एवं रिटायर्ड इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी होती है, वहां वसूली 2.80 रु प्रति यूनिट से लेकर 4.50 रु प्रति यूनिट तक हो पाती है। जबकि एवरेज कॉस्ट 6.50 रु प्रति यूनिट पड़ती है। इस हिसाब से प्रति यूनिट ₹2 से लेकर ₹4 तक का नुकसान होता है।

ये हैं शहर के संवेदनशील इलाके

छोला, करोंद, भानपुर, चांदबड़, भदभदा, कोटरा, नेहरू नगर, जहांगीराबाद, बाग फरहत अफजा, काजी कैंप, टीला जमालपुरा, आरिफ नगर, नवाब कॉलोनी, टीला जमालपुरा, ब्ल्यू मून कॉलोनी, वाजपेयी नगर आदि।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button