विद्युत विभाग का पोस्ट मानसून मेंटेनेंस: सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगा विद्युत प्रदाय, जानें कहां होगी कटौती

[ad_1]
मंदसौर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मंदसौर शहर में पोस्ट मेंटनेंस के नाम पर एक बार बिजली कटौती शुरू की गई है। यह कटौती 4 घण्टे की होगी। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हर दिन अलग अलग क्षेत्रो में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
प्रतिदिन सुबह 8 से 12 बजे तक फीडर के रख रखाव के लिए शहर के अलग अलग इलाकों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। गुरुवार को शहर के चंबल ग्रिड से जुड़े क्षेत्रों में चार घंटे विद्युत बाधित रहेगा।
गुरुवार को इन क्षेत्रों में रहेगी 4 घंटों की कटौती
13 अक्टूबर गुरुवार को 11 केवी चंबल काॅलोनी ग्रिड से जुड़े स्लेट पेंसिल फीडर क्षेत्र के 132 ग्रिड कॉलोनी, मसाला फेक्ट्री, एयरटेल टावर एरिया, इन्द्रा कालोनी, गर्लिको कमल पाइट, भावना रेस्टोरेन्ट, स्लेट पेंसिल कारखाना, लाल धाटी क्षेत्र, र्मिच मासाला उद्योग एरिए में सुबह 8 से 12 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us