विद्युत पोल से लटका मिला युवक: युवक का गांव में हुआ था झगड़ा, रात भर से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- The Young Man Had A Fight In The Village, Was Missing Since Night, Police Engaged In Investigation
दतिया22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शनिवार सुबह गांव बड़ोंकला की मेन रोड पर एक युवक विद्युत पोल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। युवक का शव इस हालत में देख गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बडोंकला की बताई जा रही है। यहां गांव की मेन रोड पर लगे विद्युत पोल से एक युवक का शव लटकता मिला। इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलने के बाद गोराघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मजदूरी करता था युवक
इस दौरान युवक की शिनाख्त गांव बडोंकला निवासी 24 वर्षिय सोनू पिता हरचरण अहिरवार के रूप में हुई है। परिजनों की मानें तो युवक मजदूरी करता था और करीब चार माह पूर्व दिल्ली से लौटा था। आज सुबह युवक का शव गांव के बहार विद्युत पोल पर बेल्ट से फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया।
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने बताया है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव में युवक से हुआ था विवाद
युवक के भाई सतेन्द्र अहिरवार ने बताया कि भाई का एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम गांव के ही धर्मेंद्र अहिरवार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर धर्मेंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर भाई की मारपीट कर दी थी। इस मारपीट में भाई को सिर में चोट आई थी।
रात से था लापता
सतेंद्र ने बताया कि इस के बाद भाई घर से पुलिस थाने शिकायत कर ने की कह कर निकला था। देर रात नो बजे तक जब भाई घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश भी की पर कुछ पता नहीं चला। सुबह जानकारी मिली कि भाई गांव के बाहर विद्युत पोल की एंगल से लटका हुआ है।
नहीं पहुंचा था थाने
इस को लेकर थाना प्राभारी कमल गोयल से बात की तो उनका कहना था कि, युवक किसी प्रकार की शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचा था। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि, युवक का झगड़ा हुआ था। पुलिस इस को लेकर भी जांच कर रही है।
Source link