विद्या भारती प्रांतीय संस्कृतिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ: मालवा प्रांत के छः विभागों मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, धार व खंडवा से 400 प्रतियोगी आए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- 400 Contestants Came From Six Departments Of Malwa Province Mandsaur, Ujjain, Shajapur, Indore, Dhar And Khandwa
आगर मालवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विद्या भारती प्रांतीय संस्कृतिक महोत्सव का शनिवार शाम सरस्वती शिशु मंदिर में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में मालवा प्रांत के छः विभागों मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, धार व खंडवा से 400 प्रतियोगी भाग ले रहे है। इस दिन बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति भी दी।
इस दिन कार्यक्रम को मुख्य वक्ता पंकज पंवार विद्या भारती मालवा की नगरीय शिक्षा इकाई के प्रांत प्रमुख ने संबोधित कर कहा कि भारत वर्ष परम्पराओं का देश है, यहां की संस्कृति सर्वश्रेष्ठ और महान है। हमारी हिन्दू संस्कृति में सोलह संस्कार है, उसी प्रकार इस आयोजन में भी सोलह विधाएँ है। इनमें कोई सफल होगा तो कोई असफल, लेकिन असफलता से हमें सीखने को मिलेगा की, कहाँ कमी रह गई। सफल होने वाले को भी सीखने को मिलेगा कि हम इसे और अच्छा कर सकते हैं। क्योंकि हमेशा जीवन में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है और हम सीखते भी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि अम्बिका दत्त कुण्डल संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्रीय संयोजक, राकेश जोशी संयोजक प्रांतीय संस्कृति महोत्सव, विभाग समन्वयक, जगदीश सोनी कोषाध्यक्ष ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत राकेश दुबे प्राचार्य व सुनील सोनी प्रधानाचार्य ने किया। प्रबंध की सूचनाएँ प्रवीण पाराशर महाप्रबंधक, प्रांतीय संस्कृति महाप्रबंधक ने दी। उक्त प्रांतीय संस्कृति महोत्सव के आयोजन में निबंध, सा.ज्ञान, वैदिक गणित प्रश्न मंच, व्यक्तिगत गीत, भजन, वन्देमातरम गीत, चित्रकला, रंगोली, कथाकथन, तात्कालिक भाषण, गीता पाठ, एकल अभिनय, आचार्य पत्रवाचन सहित सोलह विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं मालवा प्रांत के छः विभागों मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर, धार व खंडवा से 400 प्रतियोगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रहे है। संचालन सुभाष मल्डावदिया ने किया और आभार ब्रजेश शर्मा प्रधानाचार्य, साल्याखेड़ी ने माना। जानकारी अरविन्द सक्सेना ने दी।


Source link