विदिशा से 15 हजार लोग होंगे भोपाल रवाना: 16 को कार्यक्रम में होंगे शामिल, 155 बसें व 150 चार पहिया वाहनों से पहुंचेंगे

[ad_1]
विदिशा5 घंटे पहले
भोपाल में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विदिशा के 15 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इसके लिए विदिशा से भोपाल जाने के लिए प्रशासन ने 155 बसों लगाई गई हैं और 150 चार पहिया वाहन भोपाल के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शेरपुरा स्थित सीएम हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन के नेतृत्व में सभी मंडलों पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चर्चा की गई। बताया गया कि विदिशा से मेडिकल स्टाफ के अलावा कार्यकर्ताओं और उन विद्यार्थियों को भी शामिल किया जा रहा है जो कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं इसके लिए 150 बसें लगाई गई हैं।
इसके अलावा 150 चार पहिया वाहन अलग से कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल के आयोजन स्थल पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग संबोधित करेंगे बताया कि मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बनने जा रहा है जहां पर मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी सुबह 8 बजे रवाना होगी ।
Source link