जनहित याचिका पर जारी हुआ नोटिस: विजयराघवगढ़ सरकारी अस्पताल में 2013 से बंद पड़ी है सोनोग्राफी मशीन, हाईकोर्ट ने दो सप्ताह में मांगा जवाब

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Sonography Machine Is Lying Closed In Vijayraghavgarh Government Hospital Since 2013, High Court Asked For Answer In Two Weeks
कटनी6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कटनी के विजयराघवगढ़ सरकारी अस्पताल में 2013 से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन चालू कराने को लेकर लगाई गई जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, कलेक्टर कटनी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। जनहित याचिका कैमोर निवासी अधिवक्ता ब्रम्हमूर्ति तिवारी ने लगाई थी।
अधिवक्ता ब्रम्हमूर्ति तिवारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में 2013 से सोनोग्राफी मशीन आ गई है, लेकिन मशीन का उपयोग नही हो पा रहा है। विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में 2015 से 2022 के बीच में 20 हजार से अधिक महिलाओं का प्रसव हुआ है।
एक बार प्रसव होने में 3 से 4 बार सोनोग्राफी करवाना पड़ता है, जिसके लिए 35 किलोमीटर दूर कटनी जाना पड़ता हैं। जिसमें रुपए खर्च होने के साथ प्रसूतिका को असुविधा होती थी। इसी परेशानी को लेकर अधिवक्ता ब्रम्हमूर्ति तिवारी ने कलेक्टर कटनी, सीएमएचओ कटनी को पत्राचार किया।
मुख्यमंत्री, सांसद, स्वास्थ्य मंत्री को भी कई बार ट्वीट किया। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
Source link