विदिशा में शांति समिती की बैठक संपन्न: आगामी त्योहारों के लिए जारी की गाइडलाइन, रात 11 बजे तक कर सकेंगे गरबा

[ad_1]

विदिशा3 घंटे पहले

विदिशा में आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा सुझावों के साथ व्यवस्थाओं के लिए सुझाए दिए गए।

शांति समिति की बैठक में साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पंडालों में विधिवत विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा, यातायात व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण और विसर्जन जानकी कुण्ड पर की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है झांकी लगाने वालों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेना होगा।

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, कैलाश रघुवंशी के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की जांच की जाएगी तथा सड़क व हाईवे सड़कों पर खड़े ट्रकों को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इसी प्रकार गरबा महोत्सव के लिए रात 11 बजे तक ही आयोजित किये जाएंगे तथा अजनबी व्यक्ति गरबा महोत्सव में प्रवेश ना करे इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पिछले साल की तरह इस साल भी मूर्तियों का विसर्जन जानकी कुण्ड में किया जाएगा। विसर्जन स्थलों पर गोताखोर, नाव, प्रकाश और साफ.सफाई के पुख्ता प्रबंध करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बैठक में बताया कि त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button