विदिशा में वेल्डिंग दुकान पर चोरी: मशीनों पर किया हाथ साफ, पुलिस ने दर्ज की FIR

[ad_1]
विदिशा36 मिनट पहले
विदिशा के एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जतरापुरा क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान पर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जतरापुरा क्षेत्र में एक बिल्डिंग की दुकान पर जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें वहां चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने दुकान की शटर को उठा कर दुकान में रखी मशीनें और औजारों पर हाथ साफ कर दिया। कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी दुकान मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करके अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। चोरों की तलाश शुरू कर दी। दुकान संचालक ने बताया कि एक शटर उठाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है, हजारों रुपए की मशीनें चोर ले गए।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us