विदिशा में महिला ने वनकर्मी पर किया हमला: सागौन की लकड़ी की तलाशी लेने के दौरान किया हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
विदिशा2 घंटे पहले
विदिशा में महिला ने वनकर्मी पर सागौन की लकडी की जांच करने के दौरान हमला कर दिया। हमले में वनकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विदिशा में एक वनकर्मी पर फिर से हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में वनकर्मी को कई चोट आई है। दरअसल पूरा मामला जिले की लटेरी तहसील के कर्रावर्री गांव का है।
वनकर्मी विनोद शर्मा तिलोनी वीट में पदस्थ है। वह अपने क्षेत्र में रूटीन गश्ती पर गए थे। गांव के लोगों ने सागौन की बेशकीमती लकड़ी छुपा रखी थी। उन्हें निकालने का का नाकेदार द्वारा प्रयास किया जा रहा था तभी माफियाओं ने वन रक्षक पर हमला बोल दिया। हमले से पहले नाकेदार द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसमें महिलाएं वन रक्षक से बहस कर रही हैंए इस दौरान महिलाओं के हाथ मे धारदार हथियार साफ साफ दिखाई दे रहे है।

एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि रूटीन गश्ती पर अपने वन चौकीदारों के साथ गए वन कर्मी को कटी हुई लकड़ी दिखी जिसे निकलने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान गांव के लगभग 10 से 12 महिला तथा पुरुषों ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। इस दौरान उसको जमकर मारा गया और जेब मे रखे 4200 रुपए निकाल लिए गए। वन विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज कर नाकेदार का मेडिकल लटेरी अस्पताल में कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Source link