विदिशा में मंडी सचिव और दुकानदार के बीच हुई बहस: कृषि उपज मंडी में हटाया अतिक्रमण, दुकानदार ने दोबारा लगाई दुकान

[ad_1]

विदिशा5 मिनट पहले

विदिशा में प्रशासन लगाता अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बीते दिन तहसीलदार ने कृषि उपज मंडी के आसपास से दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया था, लेकिन एक दुकानदार ने सोमवार को फिर वहीं अपनी दुकान लगा ली। इसकी जानकारी जब मंडी सचिव को लगी तो वे तत्काल अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे।

मंड़ी सचिव ने दुकानदार से अतिक्रमण हटाने की बात कही लेकिन वह नहीं माना और दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। सचिव ने इसकी जानकारी तहसीलदार और पुलिस को दी। मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार सरोज अग्निवंशी मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाया। बाद में पुलिस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ ले गई।

ट्रक से टकराया था पुलिस वाहन

दरअसल कुछ दिन पहले अतिक्रमण के चलते मंडी के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पुलिस वाहन टकरा गया था, हादसे में थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे । जिसके बाद प्रशासन ने मंडी के आसपास अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button