विदिशा में बाढ़ के बाद की स्थिति: फिल्टर प्लांट से उतरा पानी, आधे शहर में कल से हो सकती है सप्लाई, टैंकरों की व्यवस्था भी की

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Water Descended From The Filter Plot, Half The City Can Be Supplied From Tomorrow, Tankers Also Arranged
विदिशा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से 3-4 दिन पूरा फिल्टर प्लांट पानी में डूबा हुआ था। बेतवा नदी का पानी कम होने के बाद फिल्टर प्लांट तक शुक्रवार को नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच सके। उन्होंने फिल्टर प्लांट का हाल देखा और साफ.सफाई शुरू करवाई।
नपा के कार्यपालन यंत्री अनिल पिप्पल ने बताया कि 19 एमएलडी की मोटर पानी में डूब गई थी। भोपाल से अधिकारियों को बुलाया गया है। मोटर खोल ली हैं और उन्हें भोपाल भेजा जा रहा है। जैसी भी हालात में होगी। उस पर काम शुरू हो गया है। यदि मोटर ज्यादा खराब नहीं है तो एक दो दिन में वापस आ जाएगी। यदि ज्यादा काम निकला तो समय लग सकता है।
टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई
मोटरों में अंदर सिल्ट और पानी जमा हो गया। जिसे धोकर और सुखाया जाएगा इसके वाद मशीनों चैक करा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोशिश यह कि पुराना फिल्टर प्लांट जो कि 9 एमएलडी का है, उसे चालू कर दिया जाएगा। उससे किलेंदर, पुरनपुरा, शेरपुरा, कृष्णा कालोनी, रानी दुर्गावती उद्वयान सहित लाइन के उस साइड के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। जल व्यवस्था प्रभावित न हो उसके लिए टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई हो रही है।
बाहर से बुलाए 12 टैंकर, प्राइवेट टैंकरों को किराए पर लेगें
शहर में जल प्रदाय करने में पानी के टेंकरों की कमी होने के कारण अन्य जगहों से पानी सप्लाई के लिए टेंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जिससे पानी सप्लाई अच्छी तरह से हो सके इसके लिए नगरीय प्रशासन की ओर मंगाए जा रहे प्राइवेट टेंकर भी लिए है। उपयोग में ले सके जिससे पानी की सप्लाई अत्याधिक हो सके। जिसमें लटेरी से 4 टेंकर मंगाए है। गंजबासौदा से 2 टेंकर, 3 बेगंमगज से, 1 सांची और एक बड़ा टैंकर भोपाल 10000 लीटर के 2 टैंकर मंगाए गए है।
Source link




