विदिशा में बाढ़ का कहर: स्कूलों में रखीं किताबें और रिकार्ड खराब, जरूरी दस्तावेज और परीक्षा सामग्री हुई नष्ट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Books And Records Kept In Schools Spoiled, Important Documents And Examination Materials Destroyed
विदिशा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा जिले में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब जिले के तमाम स्कूलों का हाल भी बेहाल है। पानी से लबालब हुए स्कूलों में जब पानी उतरने के बाद शिक्षक पहुंचे तो उन्हें स्कूल का सामान कीचड़ में लथपथ मिला। शिक्षकों की परेशानी यह है कि सामान को फिर से साफ कर उसे काम के लायक बनाना पड़ेगा।
बुधवार और गुरुवार को शिक्षकों ने अपने स्कूलों में बर्बाद हुए सामान को सुखाने के लिए बाहर निकाला। किताबों और रिकॉर्ड को सुखाकर बचाने की उम्मीद जारी रखी। कीचड़ से भरे कमरों, कुर्सियों, टेबलों और अलमारियों को साफ करने में जुटे रहे। विदिशा के रायपुरा प्राइमरी स्कूल कन्या शाला और इसी परिसर में संचालित होने वाली दो प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं पर भी बाढ़ का असर हुआ है।
स्कूल भवन के अंदर रखे जरूरी दस्तावेज कागजात, कॉपी और किताबें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। यहां की शिक्षिकाओं का कहना है कि पहली बारिश में सामान को सुरक्षित रखने का प्रयास किया था। बाढ़ के पानी में अलमारी की तीन खाने पूरी तरह डूबे हुए थे। यहां पर पिछले साल की भी बिना वितरित हुई किताबें मौजूद हैं। वह भी भीग चुकी है। इस बार भी बच्चों को शासन की तरफ से मुहैया कराई गई पुस्तकें वितरित नहीं हुई, जो अब भी वितरित नहीं की जो अब खराब हो चुकी हैं।
विदिशा बीआरसी लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि अतिवृष्टि और बाढ़ के पानी के कारण कई स्कूलों में नुकसान हुआ है। खासकर किताबें और रिकॉर्ड खराब हुआ है। शिक्षक पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जितना ज्यादा से ज्यादा संभव हो उसे सहेज लिया जाए। प्राकृतिक आपदा ने काफी नुकसान किया है।
.
Source link