विदिशा में प्रशासन की कार्रवाई: जिला चिकित्सालय के सामने रखी अवैध गुमठियों सहित 2 दर्जन अतिकृमण हटाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Removed 2 Dozen Encroachments Including Illegal Dumplings Placed In Front Of The District Hospital
विदिशा8 घंटे पहले
विदिशा में एक बार फिर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। जिसकी शुरुआत जिला चिकित्सालय के सामने अवैध रूप से रखी गुमठियों को हटाने से की गई है। दरअसल इस इलाके में जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और सेंट्रल स्कूल है। यहां गुमठियों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। कई बार छात्राओं के साथ छेड़खानी की शिकायतें भी सामने आई थी।
प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आज जिसके चलते तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने नगरपालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल के सामने दो दर्जन से ज्यादा अवैध रूप से रखी गुमटियों रखी थी जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था उन्हें हटाया गया। इससे पहले भी यहां अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई थी लेकिन उसके बाद में फिर से अवैध रूप से गुंथी यहां रख ली गई थी । तहसीलदार ने बताया कि पूर्व में भी वह खुद कई बार गुमठीयो को हटाने की कार्यवाही कर चुकी हैं। यहां पर अनाधिकृत रूप से लोग इकट्ठा होते हैं। छेड़खानी की भी शिकायतें यहां से मिली हैं।
Source link