विदिशा में जैन मंदिरों में निर्माण महोत्सव की धूम: शीतल अष्टमी पर हुए कार्यक्रम भगवान शीतलनाथ का किया गया महामस्ताभिषेक

[ad_1]

विदिशाएक घंटा पहले

विदिशा में भगवान शीतलनाथ का निर्माण महामहोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर भक्तों द्वारा भगवान का महा मस्तकाभिषेक, भक्ति में पूजन एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया तो वही रात में भगवान की महाआरती की गई। जैन धर्म के 10 तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ का निर्माण महोत्सव के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन अर्चना की गई। वहीं रात को शीतलधाम में बर्रों वाले बड़े बाबा के मंदिर में संगीत मय भक्तांबर का पाठ और महा आरती का आयोजन हुआ । भगवान के भजनों पर बच्चे और महिलाएं भक्ति में नृत्य कर रही थी। बुजुर्ग महिलाएं भी भगवान के भक्ति में लीील होकर झूमने से अपने आप को रोक नहीं पाई।

भक्तों ने बताया की जैन समाज के 10वें तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ की गर्भ, जन्म, तप और ज्ञान कल्याणक विदिशा में हुए है । शीतल अष्टमी को लेकर जैन समाज के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं। शीतल अष्टमी के अवसर पर उदयगिरी में भी विशेष पूजन अर्चना की गई। इसी क्रम में भगवान का महामस्तकाभिषेक, भक्तिमय पूजन एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। श्रीजी का भव्य चल समारोह उदयगिरि में निकाला, मंदिर में ध्वजारोहण एवं मांगलिक प्रवचन हुए इसके बाद मांगलिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button