विदिशा में एम्बुलेंस ड्राइवर ने खाया जहर: एम्बुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया कदम, अन्य पायलटों ने की हड़ताल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Disturbed By The Harassment Of The District In charge Of The Ambulance Company, The Other Pilots Went On Strike
विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बता दें कि ड्राइवर एम्बुलेंस कंपनी के जिला प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। ड्राइवर के जहर खाने की खबर के बाद अन्य 108 एम्बुलेंस पायलटों ने हड़ताल कर दी।
जिला अस्पताल में एंबुलेंस के पायलट प्रदुमन सिंह पवार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं अन्य एम्बुलेंस के पायलटों ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 एम्बुलेंस का संचालन कर रहे जिला प्रभारी गगन शर्मा की प्रताड़ना से तंग आकर प्रदुमन ने यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि कई अन्य लोग जो नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती। जबकि प्रदुमन से हर महीने रुपए मांगे गए थे जो नही देने पर उसे विदिशा से सिरोंज ट्रांसफर करने की धमकी दी जा रही थी। इसी से परेशान होकर प्रदुमन ने यह कदम उठाया। सहयोगी पायलटों ने बताया कि इस संबंध में 3 दिन पहले कोतवाली में भी आवेदन दिया गया था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की मजबूरी में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
जिला प्रभारी गगन शर्मा पर जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक सभी एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल करने की बात कही। इसी मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहना था की मामले की जांच के लिए टीम बना दी है।
मामले में 108 एंबुलेंस सेवा के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि जानकारी लगते ही हमने प्रभारी जिला अधिकारी को हटा दिया है। दूसरे नए जिलाधिकारी को वहां तैनात किया है। आगे की जांच भी कराई जा रही है। यह दुख की बात है कि इस तरह कर्मचारी का शोषण हुआ है। कंपनी सभी कर्मचारियों के साथ खड़ी है। हम इस पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा- हमारी सभी गाड़ियां सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। लोगों को सेवाएं दे रही हैं।
Source link