विदिशा में अधूरी सड़क पर पलटी अनाज से भरी ट्राली: सड़क पर फैली और नाले में बही उपज, पलटने से बची कार

[ad_1]
विदिशा3 घंटे पहले
विदिशा की जर्जर सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहे हैं। बुधवार को रामलीला क्षेत्र की अधूरी सड़क पर अनाज से भरी एक ट्राली पलट गई, जिससे किसान का पूरा गेहूं सड़क और नाले में चला गया। आसपास के लोगों ने किसान की मदद की।
विदिशा में कृषि उपज मंडी से रामलीला की जाने वाली सड़क लगभग दो साल से अधूरी पड़ी है। ठेकेदार ने इस सड़क पर आधे में सीसी करके छोड़ दिया। इसके चलते इस रास्ते पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। गुरारिया के निवासी किसान पूरन सिंह यादव ट्रॉली में गेहूं भरकर मंडी की ओर जा रहे थे, किसान जब इस रास्ते से गेहूं से भरी टैक्टर ट्राली ला रहे थे तो अचानक ट्राली पलट गई। ट्राली जहां पलटी वहीं एक बालक खेल रहा था, वह बाल-बाल बच गया।


सूचना मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश राजपूत भी मौके पर आए, उन्होंने खुद गेहूं समेटने में मदद की। इसी दौरान जेसीबी बुलाकर ट्रॉली को सीधा करवाया। जिस वक्त गेहूं समेटने और ट्रॉली को सीधा करने की कार्रवाई चल रही थी, उसी दौरान एक कार भी आधे बने सीसी रोड से नीचे उतर गई। उसे भी लोगों ने ऊपर चढ़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले भी एक अनाज से भरी ट्राली इसी स्थान पर पलटी थी। पार्षद प्रतिनिधि ने आरोप लगाए कि दो साल पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन इसे अधूरा छोड़ दिया है। इसी सड़क पर कुछ दिन पहले विधायक शशांक भार्गव ने धरना प्रदर्शन करके रोड को सुधारने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें
सिराेंज में मसूर से भरी ट्राली नाले में पलटी
सिरोंज की पालीवाल कॉलोनी के खुले हुये नाले में किसान की मसूर से भरी ट्राली गिर गई। खनाखेड़ी का किसान मंडी से डांक करवाकर मसूर की ट्राली अनाज व्यापारी के गोदाम ले जा रहा था। गोदाम के पास ही एक खुला हुआ नाला था, जिसमे किसान की ट्राली गिर गई। जिससे किसान को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। पूरी उपज नाले में बह गई। पढ़ें पूरी खबर

Source link