विदिशा जिले में सराहनीय पहल: अब लाडली के नाम पर होगी घरों की पहचान, घर के प्रवेश द्वार पर लिखा नाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Now Houses Will Be Identified In The Name Of Ladli, The Name Written On The Entrance Of The House
विदिशाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा जिले में महिला बाल विकास विभाग ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। अब से विदिशा में घरों की पहचान लाडली लक्ष्मी के नाम से होगी। अब पुरुषों के नाम से घरों की पहचान नहीं होगी। इस नई पहल की शुरुआत कुरवाई में महिला बाल विकास विकास विभाग की शहर वासा क्षेत्र की सुपरवाइजर राजकुमारी लोधी ने पलीता गांव में की है।
इस गांव के तीन परिवारों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से अभिभूत होकर अपने-अपने घर का नामकरण लाड़लियों के नाम से किया है। घर के प्रवेश द्वार पर बेटियों का नाम लिखा है। ग्राम पलीता के वीर सिंह ने अपनी लाड़ली आकृति के नाम से, ग्राम के ही हरी सिंह ने बच्ची पलक के नाम से और राजाराम ने अपनी लाड़ली पूर्वी के नाम से घर का नामकरण किया है। इसी प्रकार की पहल से प्रेरित होकर दूसरे ग्रामों के परिवारों ने भी अपने-अपने घरों का नामकरण लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम पर रखा है।

Source link