विदिशा के हेमा मालिनी डेम में डूबी महिला: 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बाहर निकाला, परिजनों ने पति पर लगाए आरोप

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Vidisha
  • After 6 Hours Of Rescue Operation, The Dead Body Was Taken Out, The Relatives Accused The Husband

विदिशा2 घंटे पहले

विदिशा के हेमा मालिनी डैम में एक महिला की डूबने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद महिला का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों पति पर लगाए गंभीर आरोप।

विदिशा के गणेशपुरा के रहने वाली राजकुमारी सिलावट बेतवा नदी पर बने हेमा मालिनी डेम में डूब गई। इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद होमगार्ड की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की जानकारी लगते ही राजकुमारी का भाई घटनास्थल पर पहुंचा और बताया कि राजकुमारी की उसके पति से आए दिन अनबन होती रहती थी। पति शराब पीकर आए दिन राजकुमारी को मारता था। शायद आज इसी के चलते राजकुमारी ने यह कदम उठाया।

होमगार्ड कमांडेंट महेश हिनोतिया अधिकारी ने बताया कि जैसे ही महिला के डूबने की खबर होमगार्ड की टीम को मिली। तुरंत अपने दल के साथ रेस्क्यू टीम बेतवा नदी स्थित हेमामलनी डैम पर पहुंची। जहां पर 6 घंटे की मशक्कत के बाद राजकुमारी सिलावट के शव को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है आगे जांच में खुलासा हो पाएगा कि यह हादसा है या फिर महिला ने आत्महत्या की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button