विदिशा की राजपूत महिलाएं पहुंची एएसपी ऑफिस: प्री करवाचौथ कार्यक्रम पर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
विदिशाएक घंटा पहले
भोपाल में करवा चौथ से एक दिन पहले प्री.करवाचौथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाऐं राजपुताना परिधन पहने हुए थी और फूहड़ गीतों पर नाच रही थी। विदिशा में कार्यक्रम को लेकर राजपूत समाज की महिलाओ में आक्रोश है। जहां राजपूत समाज की महिलाओं के साथ करणी सेना ने भी कार्यक्रम का विरोध करते हुए आयोजकों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एडिशनल एसपी संजीव यादव को ज्ञापन सौंपा।
संभाग अध्यक्ष अनिता राजपूत ने बताया कि भोपाल में प्री.करवाचौथ का आयोजन किया जो हमारे हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ है। कार्यक्रम के दौरान करवा चौथ और राजपूताना परिधान का अपमान किया गया है, उसमें राजपूताना पहनावा पहन कर महिला फूहड डांस कर रही थी। जिसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हमें हमारी राजपूताना परिधान पर गर्व है।
राजपूती महिलाएं अपने मान मर्यादा और पहनावे से जानी जाती है। राजपूताना परिधान कोई भी पहने हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन आयोजकों द्वारा जो परिधान पहनकर उसका अपमान किया गया । वह हम मंजूर नहीं हैं। करवा चौथ जैसे पवित्र त्यौहार को हंसी का पात्र बना दिया। करणी सेना जिला अध्यक्ष क्षितिज सिंह गौतम ने बताया कि पिछले दिनों गरवा महोत्सव में आधार कार्ड और पहचान पत्र के साथ ही अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। जिसका बदला लिया गया। भोपाल की एक बडी होटल में जव एक आदमी का खर्च हजार रुपए से ज्यादा होता है तो वही उसी होटल में इस कार्यक्रम में निशुल्क एंट्री दी गई। इस आयोजन की फंडिग कहा से हुई इसकी जांच होना चाहिए।
Source link