वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अहिवारा में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया, 56 गांवों को होगी सुविधा

अहिवारा, 10 अक्टूबर 2025/ अहिवारा में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री ओ.पी. चौधरी जी,स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव जी, लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी एवं अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जी ने नगर पालिका परिषद अहिवारा के रैन बसेरा परिसर में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया।

यह नवीन उप पंजीयक कार्यालय में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों और राजस्व निरीक्षक मंडल अहिवारा एवं मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले कुल 56 गांवों को सुविधा प्रदान करेगा। अब इन क्षेत्रों की जमीन संबंधी रजिस्ट्री कार्य 10 अक्टूबर 2025 से अहिवारा में ही होंगे। पूर्व में इनकी रजिस्ट्री धमधा और भिलाई में होती थी। नए कार्यालय से लोगों के समय और संसाधनों की बचत होगी तथा पंजीयन प्रक्रिया सरल बनेगी।मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को धरातल पर उतार रही है।

इस अवसर पर तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे जी, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना जी, पूर्व विधायक श्री साँवलाराम डाहरे जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रविशंकर सिंह जी,भिलाई जिलाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम देवांगन जी, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री नटवर ताम्रकार जी,अहिवारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विद्यानंद कुशवाहा जी, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री लिमन साहू जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा जी,सभापति जितेंद्र यादव जी,कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जी, रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

