वित्तीय साक्षरता: स्व सहायता समूह की महिलाओं को दी वित्तीय जानकारी, बैंक ने समनापुर आजीविका भवन में लगाया शिविर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Financial Information Given To Women Of Self Help Group, Bank Organizes Camp At Samanpur Aajeevika Bhavan

डिंडौरी9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को समनापुर विकासखंड के आजीविका भवन में ग्रामीण बैंक ने शिविर लगाकर स्व सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जानकारी दी।

महिलाओं को मिली वित्तीय जानकारी

समनापुर आजीविका भवन में आयोजित वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीण विकास बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार जैन ने जानकारी में महिलाओं को बैंकिंग लोकपाल योजना के लाभ,वित्तीय लेन देन करते समय सावधानी बरतने की जानकारी दी गई।

एपीवाय, पीएमजेडीवाय, पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाय, जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं ग्रामीण विकास बैंक मैनेजर जितेंद्र ठाकुर ने महिलाओं को जानकारी में बताया कि किसी भी तरफ के लेनदेन में बिचौलियों के झांसे में बिल्कुल न आए।

अगर कही कोई समस्या आती है तो सीधे बैंक में आकर संपर्क करें। डिजिटल युग मे बहुत सारे लोग ठगी करने में लगे हुए है। किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड ,मोबाइल नम्बर न दे। गांव में दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास बैंक मैनेजर जितेंद्र ठाकुर,और आजीविका मिशन से सैकड़ो महिलाये मौजूद रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button