दहेज के लिए विवाहिता से करते थे मारपीट: शादी के बाद ससुराली मांगने लगे बाइक और पचास हजार

[ad_1]
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से मारपीट व पचास हजार नकदी मांगने का मामला सामने आया। विवाहिता की सात महीने पहले शादी हुई। शादी के बाद ससुरालियों के अंदर दहेज का लोभ जाग उठा। ससुरालियों की डिमांड पूरी न होने पर उन्होंने विवाहिता से मारपीट की। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
मेहगांव थाना पुलिस के मुताबिक रेका गांव की रहने वाली सरस्वती जाटव की शादी फरवरी 2022 में शादी प्रदीप जाटव निवासी सुमेर कॉलोनी गोहद में हुई। शादी के बाद से विवाहिता को मानसित प्रताड़ना दिए जाना शुरू हो गया। ससुरालियों विवाहिता से दहेज में मायके से पचास हजार नकदी और बाइक लेकर आने की बात कही। जब विवाहिता ने इन्कार किया तो ससुरालियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। फरियादिया ने मेहगांव थाना पहुंचकर ससुर श्रीकृष्ण जाटव, सास विसुनावाई, देवर रोहित जाटव, और ननद ममता जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
Source link