प्रदेश की पहली नेट जीरो सिटी होगी सांच: दुकानदारों को सोलर लालटेन, छात्रों को लैंप, घरों में कुकर, हीटर, एलईडी देंगे; सोलर पैनल के 4 पेड़ भी लगाएंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Will Give Solar Lanterns To Shopkeepers, Lamps To Students, Cookers, Heaters, LEDs In Homes; Will Also Plant 4 Trees Of Solar Panels
भोपाल3 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबोलिया
- कॉपी लिंक

सांची में इस तरह पेड़नुमा आकृति के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
भोपाल से सटी सांची प्रदेश की पहली नेट जीरो सिटी होगी। यहां के घर, दुकान, सड़क, बाजार, दफ्तर, खेत सब सूरज की बिजली से राेशन होंगे। 1.46 करोड़ रुपए खर्च कर दुकानदारों को सोलर लालटेन देंगे, स्टूडेंट्स को सोलर लैंप, घरों में सोलर कुकर, सोलर हीटर, एलईडी दिए जाएंगे। शहर में 20 लाख रुपए खर्च कर 4 सोलर पैनल के पेड़ भी लगाए जाएंगे।
मंगलवार को ऊर्जा विकास निगम द्वारा लेटर ऑफ अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रिन्यूबल एनर्जी मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग, निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, पीएस संजय दुबे मौजूद थे। पीएस ने बताया कि यह काम 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सीएसआर से भी फंड की व्यवस्था की जाएगी।
40 करोड़ से सोलर एनर्जी की सप्लाई होगी…
शहर की पूरी आबादी और खेतों में सप्लाई के लिए 8 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट लागू होगा। सार्वजनिक और निजी निवेश के जरिए इसकी फंडिंग की व्यवस्था की जाएगी।

दो जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे
1 एमपी टूरिज्म के गेट-वे रिट्रीट पर एक चार्जिंग स्टेशन और स्तूप के पास दूसरा चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। एक चार्जिंग स्टेशन की लागत ₹15 लाख होगी। 2 घरों की छतों पर 1 से 3 किलोवाट क्षमता के 25 से 30 तक रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। ऐसे सिस्टम पर केंद्र सरकार की ओर से 40% और राज्य सरकार द्वारा 20% सब्सिडी दी जाएगी।
Source link