जादू टोना के शक में हमला: परिवार के लोगों ने कहा- नारियल घर पर फेंकने से हो रही बीमारी; महिला के सिर पर मारी टांगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- Family Members Said – Illness Caused By Throwing Coconut At Home, Hit The Woman On Her Head
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना में गांव पैपखरा में जादू टोना के शक में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला के साथ उनके परिवार के कुछ लोगों ने ही मारपीट कर दी। इस हमले से महिला गंभीर रूप से घायल है। उसके सिर पर टांगी से वार किया गया, जिसकी वजह से 9 से 10 टांके लगे हैं।
पूरा मामला गांव पैपखरा का है। ललिता साकेत अपने घर पर थी। इसी दौरान परिवार के लोगों ने कहा कि हमारे घर के पास तुमने और तुम्हारे पति ने जादू कर नारियल फेंका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस वजह से हम बीमार हो जाते हैं। इस मामले को लेकर घर के कई लोगों ने मिलकर ललिता साकेत की बुरी तरह से पीट दिया। वहीं टांगी से उनके सिर पर हमला कर दिया, इससे उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
महिला को बेहोशी की हालत में आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले गए। आसपास के लोगों ने डायल हंड्रेड से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर मामला दर्ज कर लिया है।
Source link