विजरावन छपरा गांव में सड़क हादसा: दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Traumatic Death Of Two Youths In A Collision Between Two Bikes, 1 Seriously Injured, Treatment Continues

शिवपुरी31 मिनट पहले

शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत विजरावन छपरा गांव के पास तिराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों युवक सहित एक गंभीर घायल को 108 की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल हुए युवक को तत्काल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।

नहीं हो सकी थी युवकों की पहचान

जानकारी के अनुसार बीती रात तक दोनों युवक सहित एक घायल की पहचान नहीं हो सकी। दोनों युवकों के शव को अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। सुबह जब परिजन तलाशते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे, तब कहीं जाकर तीनों की पहचान हो सकी।

खाद लेकर लौट रहा था किसान, बाइक की भिड़ंत में हुई मौत

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दिनेश सिंह गुर्जर निवासी हरियाल थाना बदरवास ने बताया कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष विते रोज गांव से खाद लेने के लिए बदरवास गया था, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। जब पड़ताल की तो पता चला कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर की मौत दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है। जिसके बाद वह आज पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा है।

हादसे में साले की हुई मौत जीजा का उपचार जारी

पोस्टमार्टम हाउस पर गुना जिले के पाटई के रहने वाले हरवीर आदिवासी ने बताया कि उसका साला राजकुमार आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी गरगटु थाना बदरवास और उसका साडू रवि आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी अकलोंन जिला अशोकनगर महू से लौट रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए।

दो बाइक की भिड़ंत में उसके साले राजकुमार आदिवासी की मौत हो गई, वहीं साडू रवि आदिवासी का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है। बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button