विजय पांडे होंगे निगम में नेता प्रतिपक्ष: एक महिने बाद भाजपा ने संगठन ने तय किया नाम, शोभना संतोष राय को बनाया गया सचेतक, सीनियर पार्षद पर लगाया दाव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- After A Month, BJP Has Decided The Name Of The Organization, Shobhana Santosh Rai Has Been Made Whip, Senior Councilor Has Been Sued
छिंदवाड़ा9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नगर निगम छिंदवाड़ा में भाजपा ने विजय पांडे को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं शोभना संतोष राय को भाजपा पार्षद दल का सचेतक नियुक्त किया है। गौर तलब हो कि निगम चुनाव के बाद से नेता प्रतिपक्ष को लेकर भाजपा में कुछ वरिष्ठ पार्षदों के नाम को लेकर असमंजस देखा जा रहा था लेकिन आखिरकर जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक ने आज वार्ड नंबर 25 के वरिष्ठ पार्षद विजय पांडे को निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा कर दी है।
नहीं बन पा रही थी सहमति
गौर किया जाए तो निगम में अपनी सत्ता गवाने के बाद भाजपा में नेता प्रतिपक्ष तय करने को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी, ऐसें में काफी जददोजेहद के बाद आखिरकार विजय पांडे के नाम पर सहमति बन गई।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us