विजयादशमी: 50 किलो का मुकुट पहने हनुमान की अगुवाई में राम दल पहुंचा युद्ध स्थल, 55 फीट के रावण का दहन किया

[ad_1]

बालाघाट17 मिनट पहले

बालघाट मुख्यालय सहित जिले के तहसील क्षेत्रो मे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सरकारी स्कूल मैदान में 55 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया।

इससे पहले शहर मुख्यालय में महावीर सेवादल समिति के तत्वावधान मे दशहरा की शोभा यात्रा नए राम मंदिर से चल समारोह के रूप में रवाना हुए। जय जय हरी के गूंज के साथ हजारों की संख्या में भक्त हनुमान जी के साथ यात्रा में सामने चले। पीछे पीछे मनमोहक झांकियां एवम राम लक्ष्मण का रथ भी चल रहा था। नगर एवम आस पास से दशहरा चल समारोह देखने भारी संख्या में नागरिक जुटे।

नगर में हनुमान चोक मैन रोड सुभाष चोक , से महावीर चौक से दशहरा मैदान की ओर आगे बढ़ा। शोभायात्रा अभि नगर के गुजरी बाजार, राजघाट चौक, कालीपुतली चौक, कालेज मार्ग, अम्बेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग होते हुए सरकारी स्कूल मैदान की ओर आगे चल रही है जहां पर करीब 55 फीट ऊंचे बुराई के रावण का मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम एवं लक्ष्मण द्वारा वध किया जाएगा।

शोभायात्रा के दौरान दर्शको के बीच आकर्षण का केन्द्र रहने वाले वीर हनुमान के वेश में इस वर्ष नगर के सेवा भावी भक्त विक्रम त्रिवेदी लगभग सवा मन वजनी अष्टधातु का मुकुट धारण कर अनूठी भक्ति प्रस्तुत की।

जानकारी के अनुसार सोनीपत में दशहरा पर्व पर भगवान हनुमान का मुकुट धारण कर हनुमान का जीवंत स्वरूप निकाले जाने की परंपरा है, जहां से बालाघाट आये पंजाबी परिवार ने 58 वर्ष पूर्व दशहरा पर्व पर इसकी शुरूआत बालाघाट में की थी।

जिसके बाद से लगातार दशहरा पर्व पर भगवान हनुमान के 40 किलो वजनी मुकुट को पूरी साधना के बाद साधक द्वारा धारण किया जाता है। दशहरा पर निकलि श्रीराम शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र राम के रूप में पार्थ और अच्छित बने।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button