विजयादशमी पर विसर्जन: देवी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू, जानकी कुंड में हो हाइड्रा मशीन से हो रही हैं विसर्जित

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- The Process Of Immersion Of Goddess Idols Started, Being Immersed In Hydra Machine In Janki Kund
विदिशाएक घंटा पहले
दशहरा के अवसर पर आज विदिशा में दोपहर के वाद से ही पंडालों में विराजन में देवी मूर्तियों की विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। प्रशासन द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विर्सजन के बेतवा तट स्थित जानकी कुंड में व्यवस्था की थी ।
नवरात्रि के अवसर पर माता के भक्तों ने नौ दिन तक देवी मूर्तियां विराजित करके श्रद्धा भक्ति के साथ उनकी आराधना वंदना, पूजन की और नौवी के अवसर पर विशेष हवन यज्ञ के पूर्णाहुति दी थी वही दशहरा के पर्व पर मां आदिशक्ति दुर्गा भवानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जानकी कुंड में बड़ी प्रतिमाओं के विर्सजन करने के लिए दो हाइड्रा मशीन तैनात की गई थी।
इसके अलावा होमगार्ड के गोताखोर, नाव सहित तमाम व्यवस्थाऐं प्रशासन की गई थी। दोपहर के बाद से ही दुर्गा प्रतिमाओ के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जिन्हें हाइड्रा मशीन से विर्सजित किया गया। एएसपी समीर यादव ने बताया कि जानकी कुंड में सुरक्षित रूप से दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया जा रहा है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए गए हैं।

Source link