विजयादशमी का पर्व: तोप की गर्जना के साथ निकलेगी शोभायात्रा स्टेडियम में होगा 61 फीट ऊंचे पुतले का दहन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • The Procession Will Come Out With The Roar Of The Cannon, The 61 Feet High Effigy Will Be Burnt In The Stadium

शाजापुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
स्टेडियम परिसर में 61 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है। - Dainik Bhaskar

स्टेडियम परिसर में 61 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है।

शहर में बुधवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। हिंदू संगठनों व नागरिकों ने इस पर्व की तैयारी कर ली है। बता दें कि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुई थी। भक्तों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमाओं को पंडालों में विराजित कर विशेष पूजा अर्चना की। नवरात्रि में माता-बहनों ने आकर्षक वेशभूषा में गरबे किए। अष्टमी एवं नवमी पर भक्तों ने माता का पूजन कर जवारे का विसर्जन किया।

मंगलवार को दुर्गा पंडालों व मंदिरों में विधि-विधान से हवन किया गया। गो-पूजन व कन्याभोज का आयोजन हुआ। जिले में कुछ जगह ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया। 70 साल पहले हुआ था रावण दहन

दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया शाजापुर में करीब 70 साल पहले चांदवलजी राम द्वारा रावण का पुतला दहन करवाया गया था। उसी समय से शहर में प्रतिवर्ष धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा है। इस बार भी विजयादशमी पर बुधवार काे हर्षोल्लास से रावण दहन किया जाएगा।

मुस्तैद रहेगा पुलिस बल : एसपी जगदीश डावर के अनुसार स्टेडियम मैदान व चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। शहर की सभी देवी प्रतिमाओं का विर्सजन लखुंदर नदी की जादमी पुलिया पर होगा। यहां पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, चल समारोह एवं विर्सजन घाटों पर निगरानी करें। जिलेवासियों से अनुरोध है शांतिपूर्वक तरीके विजयादशमी का पर्व मनाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button