ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में जा घुसी, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत

उत्तरप्रदेश, 22 मार्च । ACCIDENT NEWS : बदायूं में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में अचानक जा घुसी. जिससे कार में सवार पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरी घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुडी के पास की है. जहां दिल्ली के अंधेरिया मोड़ महरोली निवासी शाकिर वजीरगंज के गांव हतरा स्थित ससुराल से अपनी पत्नी रोजी, डेढ़ साल के मासूम आहट, साले मोईन पुत्र याकूब निवासी हतरा के साथ दिल्ली जा रहा था. शाकिर कार खुद चला रहा था।

बता दें कि नजदीकी गांव मदनजुड़ी के पास तेर रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े गन्ने की ट्रॉली से जा भिड़ी. जिसमें पति-पत्नी और मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रॉली में फंसी कार को बुलडोजर की मदद से निकाला. जिसके बाद शव को बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.

Related Articles

Back to top button