Entertainment

‘मेरे बारे में जो सोचता है सोचे’, आखिर क्यों नेगेटिव इमेज को लेकर ऐश्वर्या शर्मा ने कही ये बात ?

Aishwarya Sharma On Khatron Ke Khiladi: कलर्स टीवी के एडवंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस रियलिटी शो स्टार प्लस के मशहूर शो गुम है किसी के प्यार फेम पाखी यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा नजर आने वाली हैं. एक बड़ा शो क्विट करते ही रोहित शेट्टी का ये बड़ा शो ऐश्वर्या को ऑफर हुआ. इस शो में शामिल होने के लिए ऐश्वर्या काफी एक्ससाइटेड हैं. Tv9 भारतवर्ष के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में ऐश्वर्या ने इस शो को लेकर अपनी स्ट्रैटर्जी के बारे में बात की.

ऐश्वर्या कहती हैं कि “मैं इस शो में जैसी हूं वैसी ही रहूंगी क्योंकि मुझे किसी और की तरह रहना नहीं आता.” पाखी का नेगेटिव किरदार निभाने के बाद क्या ऐश्वर्या खतरों के खिलाड़ी के जरिए बतौर ऐश्वर्या शर्मा लोगों से कनेक्ट करना चाहती हैं? इस सवाल का गुम है फेम इस एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प जवाब दिया. ऐश्वर्या कहती हैं कि “मैं खुद को प्रूव करना ही नहीं चाहती हूं.”

खुद को नहीं साबित करना चाहती हैं ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या का कहना है कि सच कहूं तो जब आप अपने आप को प्रूव करने की कोशिश करते हो, तो लोग कहते हैं कि ये देखो, ये भी उन कुछ एक्टर्स की तरह है. अब मुझे नहीं करना, आपको जो सोचना है सोचो, मैं कितना भी कुछ भी करूंगी लोगों को अगर बुरा देखना है, तो बुरा ही देखेंगे. उनको लगता है कि मैं असल जिंदगी में भी पाखी की तरह हूं, तो उन्हें समझने दीजिए.

शो में आएगा लीप

ऐशर्य शर्मा के शो छोड़ने के बाद अब सीरियल के प्रमुख किरदार यानी आयेशा सिंह, नील भट और हर्षद अरोड़ा ने भी शो क्विट करने का फैसला कर लिया है, जल्द ही इस शो में लीप आने वाला है.

Related Articles

Back to top button