विजयवर्गीय का हाथ पकड़कर मंच पर लाए सिंधिया: तालियों से गूंजा हॉल; इंदौर में MPCA प्रोग्राम में मंच से नीचे बैठे थे विजयवर्गीय

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Hall Resonated With Applause; Vijayvargiya Was Sitting Below The Stage At The MPCA Program In Indore.
इंदौर4 मिनट पहले
इंदौर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मध्यप्रदेश की सियासत में नए समीकरण बनने के संकेत दिए हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (MPCA) के प्रोग्राम में सिंधिया और BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की एक बार फिर गुड केमिस्ट्री दिखी। विजयवर्गीय मंच से नीचे बैठे थे। सिंधिया मंच से उतरे और विजयवर्गीय का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर लाए और साथ बैठाया। विजयवर्गीय को मंच तक ले जाने और बैठाने के दौरान पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।
12 दिन पहले ही सिंधिया, उनके बेटे महाआर्यमन इंदौर में विजयवर्गीय के घर आए थे। कभी धुरविरोधी रहे सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय के घर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहते हुए सबको चौंकाया था कि पार्टी आगे जो बीड़ा देगी, विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में नए जोश से काम करूंगा।
शनिवार को MPCA का एनुअल अवॉर्ड फंक्शन शहर के प्राइवेट होटल में हुआ। इसमें क्रिकेटर अनिल कुंबले भी शामिल हुए है। आयोजन में 4.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटी गई। विजेता रणजी टीम को 2 करोड़ रुपए दिए गए।
सिंधिया के बेटे को विजयवर्गीय ने लगाया था गले…

तस्वीर 12 दिन पहले की है, जब सिंधिया अपने बेटे के साथ इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे थे। विजयर्गीय ने सिंधिया के बेटे महाआर्यमन को गले लगा लिया था।
कभी धुर विरोधी थे दोनों
एक समय सिंधिया और विजयवर्गीय धुर विरोधी हुआ करते थे। पुरानी अदावत उस दौरान से शुरू हुई थी, जब 2010 में MPCA के चुनाव में दोनों दो बार आमने-सामने थे। उस समय इस चुनाव ने एक तरह से राजनीतिक रंग ले लिया था, खासकर विजयवर्गीय गुट ने। इसमें दोनों बार सिंधिया ने विजयवर्गीय को शिकस्त दी थी।
2020 में सिंधिया ने BJP जॉइन की, विजयवर्गीय के घर खाना खाया
2020 में सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों की बीच की दूरियां खत्म हो गई। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया जब इंदौर आए थे, तो उन्होंने विजयवर्गीय के घर खाना खाया था। इस दौरान वे काफी देर तक रुके थे। इसके भी कई राजनीतिक मायने निकाले गए थे।
Source link