Chhattisgarh

अम्बिकापुर : जनचौपाल के आवेदन पर की गई त्वरित कार्यवाही : मैनामती को मिला आबादी पट्टा

अम्बिकापुर, 8 दिसम्बर | कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदन के त्वरित निराकरण के निर्देश पर एसडीएम उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल के द्वारा आवेदिका श्रीमती मैनामती को आबादी पट्टा दिलाया गया। आवेदन पर त्वरित कार्रवाई व  पट्टा मिलने से मैनामती ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त की।
लखनपुर विकासखण्ड के ग्राम केवरा निवासी श्रीमती मैनामती कई दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद भी आबादी पट्टा नहीं मिलने पर विगत मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में आवेदन देकर आबादी पट्टा देने निवेदन किया। कलेक्टर ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उदयपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया कि आवेदिका को वर्ष 2017 में आबादी पट्टा जारी करने आदेश हुआ था परंतु पट्टा प्राप्त नहीं हुआ था। एसडीएम ने तहसीलदार लखनपुर श्रीमती गरिमा ठाकुर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश के तारतम्य में बुधवार को पुराने प्रकरण अनुसार तथा नियमानुसार पट्टा प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button