विजन केयर ने व्यापारियों को दिया प्रशिक्षण: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया ग्रेडिंग सिस्टम, उत्पाद सप्लाई पर मिलेगी सब्सिडी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Quality Council Of India Prepared Grading System To Promote Industries, Subsidy Will Be Given On Product Supply
खंडवा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

व्यापारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे मौजूद चेंबर के पदाधिकारी व अन्य।
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने छोटे, मध्यम और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ग्रेडिंग सिस्टम तैयार किया है। उद्योगों को तीन श्रेणियों में पर्यावरण सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता पर सर्टीफिकेट दिया जाएगा। सरकार तीनों ही वर्गों के उद्योगों में तैयार उत्पाद की बाहरी जिलों में सप्लाई और अपनी सामग्री के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल व प्रदर्शनी लगाएगा। उस पर भी शासन द्वारा सामग्री के परिवहन और उद्योगपतियों के अवागमन के टिकट पर सब्सिडी उपलब्ध कराएंगी। शनिवार को अग्रसेन भवन में पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भोपाल एवं पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ खंडवा के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सहयोगी संस्था विजन केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के ट्रेनर ने सर्टीफिकेशन के लिए आवेदन सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भोपाल के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पोरवाल ने की। मुख्य अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरगोन के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक टीआर रावत, मुख्य वक्ता विजन केयर सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शैलेंद्र मिश्रा रहे। चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी, कमलेश हूमड, गेहीराम सीतनानी, मनीष अग्रवाल, ओम अग्रवाल, संतोष सराफ, मंगलेशसिंह तोमर, राजा बहादुर, प्रकाश नरेड़ी, किरण पटेल, लधाराम पटेल, राजेश पटेल, रम्मू अग्रवाल, टीकमदास चावला सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।
ब्रांच, सिल्वर और गोल्ड सर्टिफिकेशन के लिए करना होगा रजिस्ट्रेशन
विजन केयर के ट्रेनर आरके दलेला ने बताया तीनों ही प्रकार के उद्योगों में उत्पादन के मटेरियल का कम नुकसान और पर्यावरण की सुरक्षा तय करना है। शासन ने इसके लिए ब्रांच, सिल्वर और गोल्ड श्रेणी तय की है। ब्रांच में 5, सिल्वर में 14 और गोल्ड क्षेणी में सर्टिफिकेशन के लिए 20 मानक तय है। ब्रांच में रजिस्ट्रेशन पर शुल्क का 80, सिल्वर में 60 और गोल्ड में 50 फीसदी सब्सिडी शासन देगा। अप्रैल 2022 में शासन योजना को लांच किया है। अभी तक लघु, मध्यम और छोटे उद्योगों को योजना से जोड़ने के लिए कई शहरों में व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
Source link