विकास को लेकर संकल्पित: 1 करोड़ 70 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का किया गया भूमिपूजन

[ad_1]
नगरी23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर परिषद द्वारा 1 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन शनिवार को विधायक यशपालसिंह सिसौदिया व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। नगर के पटलावद रोड से मुक्ति धाम मार्ग पर सीसी रोड निर्माण लागत करीब 77.82 लाख, वार्ड क्रमांक 1 भूवाखेड़ी बस्ती से नप कार्यालय तक नाला निर्माण 56 लाख वार्ड 11 में नाली निर्माण करीब 10.75 लाख रुपए, वार्ड 01 में टीन शेड निर्माण के लिए 3.89 लाख, वार्ड 14 में नाली निर्माण करीब 2.56 लाख व वार्ड 5 में नाला निर्माण के लिए करीब 19.65 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन कार्यों का भूमिपूजन विधायक सिसाैदिया, नप अध्यक्ष संगीता बग्गड़, उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया की उपस्थिति में हुआ।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को लेकर संकल्पित है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ ही नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा की सरकार सतत् कार्य कर रही है। सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़, लोक निर्माण सभापति राजेश जैन, पार्षद राकेश रड़वाडिया, गोपाल टेलर, राजू धाकड़, रामेश्वर अटोलिया, गायत्री अटोलिया, मंजू- नरेंद्र वाकतरिया, सीएमओ धर्मचंद जैन, रामप्रताप वाकतरिया, सूरज धाकड़ मौजूद थे। संचालन अनिल बग्गड़ ने किया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नप उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया का मंच पर अन्य अतिथियों के साथ सम्मान नहीं करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश टेलर, पुष्कर धाकड़ ने आक्रोश व्यक्त किया।
Source link