टॉर्च की रोशनी में करवाया प्रसव: बिजली सप्लाई बंद हुई, डॉक्टर ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया ऑपरेशन, अस्पताल में नहीं वैकल्पिक व्यवस्था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Power Supply Stopped, Doctor Operated In The Light Of Mobile Torch, No Alternative Arrangement In Hospital

बालाघाट34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालघाट के लामता स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था के चलते रोगियों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां शुक्रवार विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिसके कारण इमरजेंसी लाइट और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव करवाया गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी नसबंदी शिविर के दौरान लाइट चली गई थी। इस दौरान भी टॉर्च की रोशनी में ही नसबंदी हुई।

मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि यहां न तो समय पर डॉक्टर मिलते है और न ही रोगियों को किसी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो पा रही है। पिछले दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में नसबंदी का शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बिजली सप्लाई बंद होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा छा गया। बिजली जाने के बाद इमरजेंसी लाइट की रोशनी में ऑपरेशन करना पड़ा।

परेशान होते रहे रोगी

दूर-दराज से आए ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र में बिना लाइट के अंधेरे में ऑपरेशन के बाद मरीजों को नीचे दरी में सुलाया गया। बरामदे में न तो पंखे की व्यवस्था थी, न ही लाइट की व्यवस्था दिखाई दी। ऑपरेशन इमरजेंसी बल्ब के उजाले में किया गया।

अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में नसबंदी शिविर था। तभी आंधी-तूफान के साथ वर्षा होने पर ग्राम अतरी में विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामटा में नसबंदी ऑपरेशन भी आयोजित किया गया।

जिससे अस्पताल में सौर ऊर्जा की रोशनी जल रही थी। लेकिन बैटरी डिस्चार्ज होते अस्पताल में अंधेरा होने से ग्राम नगरवाड़ा की एक प्रसूता महिला प्रीति को प्रसव करवाने लाया गया। जहां अंधेरा होने से डॉक्टरों ने इमरजेंसी बल्ब और मोबाइल की टार्च से प्रसव कराया गया। बताया गया है कि नसबंदी शिविर में 32 महिलाएं और एक पुरूष का ऑपरेशन किया गया।

जच्चा और बच्चा दोनों की हालत ठीक

लामता बीएमओ डॉ. थैलेश गौपाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामटा में नसबंदी शिविर का आयोजन किया। एक महिला को इमरजेंसी में प्रसव करवाने लाया गया था। प्रसव करवाते समय अचानक बिजली गुल हो गई थी। सौर ऊर्जा से बिजली चल रही थी। बैटरी डिस्चार्ज होने से पूरी बिजली गुल रहने से टार्च की रोशनी में इमरजेंसी में प्रसव कराने आई महिला का प्रसव किया गया। प्रसव के बाद दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button