Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मीसा बंदियों को फिर से मिलेगी पेंशन, CM साय का बड़ा ऐलान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने सदन में ऐलान करते हुए कहा कि दुग्ध व्यवसायियों के लिए मिल्क रूट और चिलिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। मीसा बंदियों को फिर से सम्मान निधि दी जाएगी।

वहीं दुर्ग संभाग में ACB का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा। मुख्यमंत्री साय ने आबकरी विभाग को सुदृढ़ बनाए जाने का भी ऐलान किया है। आबकारी विभाग में राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी के लिए 168 पदों की वृद्धि की गई है। ऊर्जा विभाग में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

पशु पालन विभाग के तहत डेयरी उद्यम को बढ़ावा देने 10 करोड़ का प्रावधान रखने की जानकारी उन्होंने दी है। मछली पालन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने एक्वा पार्क की स्थापना होगी। प्रदेश में परिवहन केन्द्रों का विस्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button