Entertainment

Sami Sami Songs पर Rashmika Mandanna का जबरदस्त डांस

मुंबई ,27 मार्च । दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर से अपने सुपरहिट गाना सामी सामी पर डांस किया है। रश्मिका मंदाना अब नेशनल क्रश बन चुकी हैं। पुष्पा में उनका गाना सामी सामी सुपरहिट रहा। जिसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इवेंट तक में रश्मिका इस गाने पर थिरकती दिखीं। सामी सामी सुनते ही उनके डांस स्टेप्स याद आने लगते हैं। रश्मिका जब भी इस गाने पर डांस करती हैं पूरा समां बांध देती हैं। रश्मिका ने एक बार फिर सामी-सामी गाना पर डांस किया है। हाल ही में रश्मिका मंदाना जयपुर के एक इवेंट में सामी-सामी पर डांस करती नजर आईं।

https://www.instagram.com/reel/CqQVhWWplPE/?utm_source=ig_web_copy_link

इस इवेंट की फोटोज सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रश्मिका की स्माइल की तारीफ कर रहे हैं।इवेंट के लिए रश्मिका ने रेड कलर का हैवी वर्क वाला शरारा पहना था। इसके साथ ही मैचिंग कलर का दुप्पटा भी पेयर किया। मिनिमल मेकअप, काली बिंदी और हाई पोनीटेल के साथ देसी लुक में रश्मिका खूबसूरत लग रही थी। रश्मिका एक ज्वेलरी ब्रैंड के लांच के लिए जयपुर पहुंची थीं।

Related Articles

Back to top button