वापस हो सकता है भोपाल सांसद का प्रपोजल: लालघाटी-हलालपुर के नाम बदलने के प्रस्ताव का 15 दिन से परीक्षण; इसके बाद ही फैसला

[ad_1]
भोपाल20 मिनट पहले
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लालघाटी और हलालपुर बस स्टैंड के नाम बदलने का प्रस्ताव वापस हो सकता है। 15 दिन से हो रहे परीक्षण में सामने आया है कि दोनों ही जगहों के नाम पहले से बदले जा चुके हैं। इसकी रिपोर्ट महापौर और निगम अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
सांसद ने 3 नवंबर को हुई नगर निगम परिषद की मीटिंग में राजधानी के दो बड़े इलाके लालघाटी और हलालपुर के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। परिषद ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित कर भी दिया, लेकिन अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने व्यवस्था दी कि आदेश जारी करने से पहले एक बार परीक्षण करा लिया जाए। इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि इनके नाम तो पहले ही बदले जा चुके हैं। फिर भी एक टीम परीक्षण के लिए लगाई गई, जो जल्द रिपोर्ट सौंपेंगी। ऐसे में संभावना है कि नाम बदलने के नए आदेश फिलहाल जारी नहीं हो।

भोपाल का लालघाटी इलाका। सांसद ने इसका नाम भी बदलने का प्रस्ताव दिया है।
सांसद ने यह कहा था
‘गुलामी का हर प्रतीक हटाकर पुन: भारत का इतिहास बदलने का दम रखते हैं। हम भोपाल का भी इतिहास बदलने और पुन: निर्माण करने के लिए खड़े हैं। हलाल नाम अशुद्ध है। इसे हटाया जाना चाहिए। मेरा प्रस्ताव और अनुशंसा है कि हलालपुरा बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी बस स्टैंड रखा जाए। लालघाटी चौराहे पर कई हत्याएं हुई हैं। कई वीर-वीरांगनाएं शहीद हुए। उन्हें याद कर नमन करें और चौराहे का नाम श्री महेंद्रनारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए।’

3 नवंबर को हुई परिषद की मीटिंग में सांसद ने हलालपुर बस स्टैंड और लालघाटी चौराहे का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।
जांच में यह सामने आई जानकारी
हलालपुर बस स्टैंड का नाम पहले से महंत नरहरि दास हो चुका है। बकायदा, बस स्टैंड पर बोर्ड भी लगा है। लालघाटी चौराहा का नामकरण भी महंत नरहरिदास के नाम पर किया जा चुका है।
इसलिए कर रहे परीक्षण
इस संबंध में निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि सांसद ने प्रस्ताव रखे थे। पूर्व से कोई नाम तो नहीं है, इसलिए परीक्षण करा रहे हैं। यदि नाम नहीं बदले गए हैं तो ही नाम बदल दिए जाएंगे।
यह भी पढ़िये
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लालघाटी और हलालपुर बस स्टैंड के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है। नगर निगम परिषद ने इसे पारित भी कर दिया। नाम बदलने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। BJP विधायक रामेश्वर शर्मा भी खुलकर समर्थन में उतर आए हैं। इससे पहले हबीबगंज (अब रानी कमलापति) रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा चुका है। वहीं, इस्लामनगर, इकबाल मैदान, होशंगाबाद रोड के नाम बदलने की मांगें भी उठती रही हैं। सांसद ने दो नाम दिए हैं। ये बदले भी जा सकते हैं। जानिए, इन दोनों जगहों की क्या हिस्ट्री रही…। यह पढ़ें

‘गुलामी का हर प्रतीक हटाकर पुन: भारत का इतिहास बदलने का दम रखते हैं। हम भोपाल का भी इतिहास बदलने और पुन: निर्माण करने के लिए खड़े हैं। हलाल नाम अशुद्ध है। इसे हटाया जाना चाहिए। मेरा प्रस्ताव और अनुशंसा है कि हलालपुरा बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी बस स्टैंड रखा जाए। लालघाटी चौराहे पर कई हत्याएं हुई हैं। कई वीर-वीरांगनाएं शहीद हुईं। उन्हें याद कर नमन करें और चौराहे का नाम श्री महेंद्रनारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए।’ यह बात भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कही। सांसद की अनुशंसा पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने दोनों ही प्रस्ताव को पारित किए जाने की बात कही। इस पर सदन ने तालियां बजाकर स्वागत किया। सांसद प्रज्ञा सिंह गुरुवार को भोपाल नगर निगम परिषद की दूसरी मीटिंग में शामिल हुईं। यह पढ़ें

Source link