स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शुरू: अच्छा काम करने वाले नपा कर्मियों का सम्मान

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राजगढ़ नंबर वन पर लाने के लिए मिलकर काम करें। शहर को स्वच्छ रखने के लिए आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने गुरुवार को मंगल भवन में कही। वे स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के पहले दिन का राजगढ़ नगर पालिका ने मंगल भवन में अच्छे काम करने वाले कर्मचारियों के सम्मान के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम 1 वर्ष तक लगातार अपनी ऊर्जा के साथ लगे रहेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज हाड़ा ने सफाई कर्मियों से कहा कि आप ही से स्वच्छता है और आप ही स्वच्छता के आधार हैं। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार ने कहा कि राजगढ़ के इतिहास में पहली बार सफाई कर्मियों को सम्मान मिल रहा है। राजेश खरे ने परिषद से मांग की है की सफाई कर्मियों के लिए घर की मांग की।
शासन से जमीन अलॉट करा कर सफाई कर्मियों के नाम से एक कॉलोनी बनाने की मांग की। इस पर नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ वीडी कटरोलिया ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसा नियम 1993 से परिषद की गाइड लाइन में है इसके लिए अगर परिषद सहयोग करती है तो हम सफाई कर्मियों को एक अलग कॉलोनी बनाकर दे सकते हैं ।

नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओपी शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि पूरी परिषद के माध्यम से हम जल्द ही कलेक्टर महोदय से बात करेंगे। इस अवसर पर पार्षद पांचू दांगी, विजयपाल सिंह भाटी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप कटारिया, साकेत शर्मा, सीएमओ वीडी कतरौलिया, अंजलि शुक्ला, संदीप गुप्ता, होतम सिंह जादौन, गोपाल पुष्पद, नगर पालिका के इंजीनियर, कर्मचारी व सफाईकर्मी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Source link