Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर एसोसिएशन चैंपियनशिप 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर, 12 सितंबर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रविवार को जेसीआई रायपुर नोबेल जोन IX एवं छत्तीसगढ प्रदेश बॉडीबिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त चैंपियनशिप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के युवाओं ने अलग-अलग मुद्राओं के साथ बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंच पर संबोधन करते हुए अपने कॉलेज के समय के अनुभव साझा किया और बताया कि युवावस्था में वह भी कभी-कभी व्यायाम किया करते रहे हैं। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और आगे भी बॉडी बिल्डिंग में मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस कार्यक्रम में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा और रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button