Chhattisgarh

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

कोरबा, 27 जुलाई । कोरबा में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 28 जुलाई 2025 को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) के अवसर पर निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर का उद्देश्य
शिविर का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) रोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को इस रोग एवं इसके उपचार संबंधी जानकारी हो जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो और साथ ही आमजन को यह जानकारी प्राप्त हो कि यह रोग किन कारणों से होता है।

शिविर का आयोजन
शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका रोड कोरबा में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया जाएगा। शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

शिविर में दी जाने वाली सेवाएं
शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ-साथ उनके लिए उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा लिवर के लिए उपयोगी यकृत बूस्टर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जाएगा और लिवर के सुस्वास्थ्य हेतु संबंधित स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।

पंजीयन
शिविर में पंजीयन कराने हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने अंचलवासियों से इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button