वर्ल्ड टूरिज्म डे पर MP में ऑफर: मध्यप्रदेश पयर्टन की सभी होटलों में 20% तक डिस्काउंट; खाने और स्टे पर छूट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • World Tourism Day 2022; MPSTDC Discount On Madhya Pradesh Tourism Hotels

भोपाल10 घंटे पहले

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (Stay) एवं फूड (Food) पर 27 सितंबर 2022 को फ्लैट 20% डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट राजधानी में होटल पलाश रेसीडेंसी और लेक-व्यू सहित नेशनल पार्क और जंगल में स्थित होटल्स और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा।

निगम के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क्स के समीप स्थित यूनिट्स में भी 20% का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट सिर्फ 27 सितंबर, 2022 (एक दिन) के लिए ही मान्य होगा। टूरिस्ट्स अपनी समय व सुविधा के अनुसार इसका लाभ उठाने के लिए पसंदीदा होटल्स और रिसॉर्ट में बुकिंग कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए पर्यटन निगम के नंबर 8982391500 पर संपर्क और वेबसाइट www.mpstdc.com पर विजिट कर सकते हैं।

पर्यटन के निखिल सोनी ने बताया कि मध्यप्रदेश पयर्टन के सभी होटल में पहले से या उसी दिन बुकिंग करना होगा। 27 सितंबर को किसी भी होटल पर जाने पर वहां के मैनेजर डिस्काउंट के बारे में बताना होगा। वहां उसी दिन 20% की छूट मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button