Chhattisgarh

वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे पर कोरबा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर कल, अस्थि रोगों की रियायती जांच और नि:शुल्क परामर्श की सुविधा

कोरबा, 19 अक्टूबर।
विश्व अस्थिसुषिरता दिवस (World Osteoporosis Day) के अवसर पर सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान” के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत एक विशेष आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका कोरबा में प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया गया है।

आयुर्वेद विशेषज्ञ देंगे नि:शुल्क सेवाएं

शिविर में अंचल के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ — नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ. वागेश्वरी शर्मा और नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। ये विशेषज्ञ अस्थिगत वात रोगों, ऑस्टियोपोरोसिस (अस्थिसुषिरता) और अन्य अस्थि संबंधी रोगों के उपचार एवं जीवनशैली परामर्श देंगे।

600 रुपये में विटामिन D व कैल्शियम जांच, ब्लड शुगर जांच नि:!शुल्क

शिविर में विटामिन D और कैल्शियम की जांच जो सामान्यतः ₹1900 में होती है, माइक्रो पैथो लैब द्वारा केवल ₹600 में की जाएगी।
रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच पूरी तरह नि:शुल्क होगी, साथ ही शुगर की परीक्षित आयुर्वेदिक औषधि भी मुफ्त दी जाएगी।

अस्थि पोषक क्वाथ और स्वास्थ्य पुस्तिका निःशुल्क

ऑस्टियोपोरोसिस और अस्थिगत वात रोगों से पीड़ित रोगियों को उपयोगी अस्थि पोषक क्वाथ निःशुल्क पिलाया जाएगा।
इसके अलावा, अस्थि स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारीपूर्ण स्वास्थ्य पुस्तिका भी निःशुल्क वितरित की जाएगी ताकि रोगी घरेलू स्तर पर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें।

योगाभ्यास और जीवनशैली पर विशेष प्रशिक्षण

शिविर में आने वाले लोगों को योगाभ्यास, प्राणायाम और स्वस्थ जीवनशैली के विषय में व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रत्येक प्रतिभागी को अस्थि-सुषिरता से बचाव हेतु दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार संबंधी व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

डॉ. नागेंद्र शर्मा ने दी जानकारी

उन्होंने कहा, “प्रत्येक वर्ष 20 अक्टूबर को वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे मनाने का उद्देश्य लोगों को अस्थि-सुषिरता (Osteoporosis) के प्रति जागरूक करना है। कैल्शियम एवं विटामिन D की कमी इसका प्रमुख कारण है, और आयुर्वेद में इसके प्रभावी उपचार उपलब्ध हैं।”

पंजीयन की सुविधा

शिविर में शामिल होने के इच्छुक नागरिक मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर पूर्व पंजीयन करा सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि समय स्लॉट मिलने से प्रतिभागियों को जांच के दौरान किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

📍 स्थान: पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका, कोरबा
🕚 समय: प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक
📅 तिथि: सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

Related Articles

Back to top button