Chhattisgarh

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर की उपेक्षा पर उठे सवाल, अपमान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

कोरबा,04 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को नजरबंद किए जाने तथा उनकी उपेक्षा किए जाने की घटना पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने इसे “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए कहा कि ननकीराम कंवर भाजपा के लिए कोरबा में भीष्म पितामह की भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसे वरिष्ठ नेता का अपमान पार्टी संगठन की गंभीर कमजोरी है।

ठाकुर ने कहा कि ननकीराम कंवर ने कांग्रेस सरकार के घोटालों को उजागर कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया था, जिसके चलते पार्टी आज सत्ता में है। इसके बावजूद उन्हें महत्वहीन करना कोरबा जिले में छत्तीसगढ़िया नेतृत्व को हाशिए पर धकेलने की साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में योजनाबद्ध तरीके से छत्तीसगढ़िया नेताओं को कमजोर किया जा रहा है। “लखन देवांगन का इस्तीफा मांगा गया, मनोज शर्मा को पद से हटाया गया, विकास महतो का विरोध हुआ। यहां तक कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अगर आरक्षित न होता तो उसमें भी किसी पूंजीपति को बैठा दिया जाता,” ठाकुर ने कहा।

सभापति ने बिना जनाधार वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि सत्ता की मलाई वे लोग खा रहे हैं, जिन्होंने संघर्ष नहीं किया, जबकि भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता और नेता उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि वरिष्ठ और जमीनी नेताओं की अनदेखी से भाजपा को भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया कि ननकीराम कंवर को सम्मान दिया जाए और कोरबा के विकास से जुड़े निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बातों को प्रमुखता मिले।

Related Articles

Back to top button