पति की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार: पिता को मिलने वाली पेंशन की पी जाता था शराब, पत्नी से रोज करता था लड़ाई-झगड़ा

[ad_1]

सिंगरौली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगरौली जिले में एक महिला को उसके ही पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला पर आरोप है कि अपने पति की हत्या कर दी। विन्ध्य नगर थाना क्षेत्र के नवजीवन विहार सेक्टर 2 में शनिवार की सुबह 35 वर्षीय तेजबली कोल का शव उसके घर से बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है। घटना 7 अक्टूबर की है। मामला जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के नवजीवन बिहार सेक्टर 2 का है। जहां लड़ाई झगड़े और शराब खोरी से परेशान पत्नी ने रात में सोते हुए पति की गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

विंध्य नगर थाना क्षेत्र में स्थित नवजीवन बिहार सेक्टर 2 के निवासी तेजबलि कोल (35 वर्ष) की लाश उसके ही घर के बिस्तर पर पड़ी हुई मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू की गई, तो कई साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए हत्या के जुर्म में महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मुताबिक मृतक के पत्नी ने ही उसकी हरकतों से परेशान होकर सोते हुए युवक की शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि उसके बिस्तर पर ही गला रेत कर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी पत्नी शालिनी कोल उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें आरोपी पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर ली। इस घटना में पुलिस की विवेचना के दौरान आरोपी शालिनी कोल (30 वर्ष) ने बताया कि मेरा पति कुछ भी काम नहीं करता था। पिता को पेंशन मिलती थी, उसकी भी शराब पी जाता था। मेरे चरित्र पर शक करता था, और हर रोज लड़ाई झगड़ा करता था। जिससे मैं परेशान हो गई थी, उसके बाद मैंने यह कदम उठाया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button