Chhattisgarh

वन्यप्राणियों के शिकार करने विद्युत तार बिछाते 2 गिरफ्तार

बलौदाबाजार,16 नवंबर । अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत सतत् रूप से बीटगस्त किया जा रहा है। बीटगस्त के दौरान सिरमाल परिसर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 336 सलिहा नाला के पास रोहिना छापर (स्थानीय नाम) स्थान पर 2 व्यक्ति प्रेमलाल पिता चौतराम सिदार ग्राम बिलाड़ी (ज), राजेन्द्र पिता दासो निषाद ग्राम बिलाड़ी के द्वारा विद्युत तार से वन्यप्राणियों के शिकार करने लगा रहे थे। जिसे परिसर रक्षी ने पकड़ा और वन्यप्राणि (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायलयीन कार्यवाही करते हुए 14 दिन के लिए जेल दाखिला करवाया गया।

Related Articles

Back to top button