वकालत की प्रेक्ट्रीस कर रही युवती ने जान दी: उड़ीसा से पढ़ाई पूरी होने के बाद इंदौर में रह रही थी ,सुसाइड नोट मिला

[ad_1]
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने इंदौर के लसूडिया इलाके में अपनी जान दे दी। वह पढ़ाई पूरी होने के बाद इंदौर में रहकर प्रेक्ट्रीस कर रही थी। युवती के पिता की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। नोट में किसी तरह का आरोप नही लगाया गया है।
TI संतोष दूधी के मुताबिक स्कीम नंबर 78 के हर्षदीप मेेंशन में रहने वाली रश्मि शुक्ला(29) का शव फ्लैट के कमरे में खिड़की पर लटका मिला। पुलिस के मुताबिक शव से बदबू आने के चलते कमरे को सील कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। रश्मि की चचेरी बहन श्रुति दुबे ने मामले में सूचना की थी। रश्मि के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मर्जी से मानसिक तनाव में आने की बात कही गई है।
दो दिन पहले हुई थी बात
रश्मि की बहन श्रुति ने बताया कि रविवार को उसकी आखिरी बार बहन से बात हुई थी। मंगलवार को कजिन निक्की शुक्ला का कॉल आया ओर बताया कि रश्मि कॉल रिसीव नही कर रही। जिसके बाद साढ़े छह बजे फ्लैट पर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी। रश्मि करीब तीन साल से इंदौर में रह रही थी।
बीमारी के चलते पिता की मौत
रश्मि के पिता स्व रजनीश शुक्ला की बीमारी के चलते करीब सात साल पहले मौत हो चुकी है। वह प्रॉप्रटी का काम करते थे। वही मूल रूप से भोपाल के अरेरा कॉलोनी के रहने वाले थे। रश्मि के परिवार में एक भाई श्री है जो अपनी पत्नी के साथ लखनउ में रहता है। पुलिस ने उसे सूचना की है बुधवार दोपहर तक उसने इंदौर पहुंचने की बात कही है।
मां गई थी नेपाल
रश्मि की मां शोभा गृहणी है जो नेपाल दर्शन करने गई हुई थी। उन्हें भी मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस के मुताबिक रश्मि ने उड़ीसा से लॉ की पढ़ाई की थी। जिसके बाद इंदौर में लेडेक्स कारपोरेट में प्रेक्टीस के साथ नाैकरी कर रही थी। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्ती मेें लिया है। जिसकी जांच की बात की जा रही है।
Source link