लड़की होने पर सुसराल देता था ताने: महिला ने परेशान होकर की थी आत्महत्या, परिजनों ने बताई बेटी की आपबीती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- The Woman Had Committed Suicide Out Of Trouble, The Family Told The Daughter’s Ordeal
धार23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार के घाटाबिल्लोद में महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की हैं, आरोपी पति अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को परेशान करते हुए प्रताड़ित कर रहा था।
जिसके कारण ही महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी, मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार सहित मायके पक्ष के लोगों द्वारा बताए गए घटनाक्रम के चलते पति, सास, ससुर सहित ननद को आरोपी बनाया है।
इस मामले में पुलिस आरोपी पति अर्पित खंडेलवाल को गिरफ्तार भी कर लिया हैं, साथ ही शेष परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है।
दरअसल 27 अक्टूबर को ग्राम घाटाबिल्लोद में स्थित मुख्य मार्ग पर बने खंडेलवाल परिवार के मकान में चांदनी पति अर्पित उम्र 28 साल ने जहर खा लिया था, परिजन ही महिला को इंदौर लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, घटना की सूचना पति अर्पित ने ही आगर जिले में रहने वाले मायके पक्ष सहित घाटाबिल्लोद चौकी पुलिस को दी।
पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ ही शव का पीएम करवाया। पुलिस ने महिला के द्वारा आत्महत्या करने के कारणों के बारे में ससुराल पक्ष के लोगों से चर्चा भी की, किंतु कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। क्योंकि महिला की शादी को करीब साढे सात साल हो चुके थे वहीं दो बेटियां भी है।
इसके बावजूद महिला के द्वारा इस प्रकार का कदम उठाने को लेकर पुलिस ने आगर में रहने वाले मायके पक्ष से संपर्क किया। यहां पर परिजनों ने बताया कि दो बेटियां होने के कारण पति आए दिन ताने देता था। वहीं महिला चांदनी की छोटी बहन रोशनी ने बताया कि हम बेटियां को लेकर परिजन परेशान नहीं हो।
इसके चलते बहन माता व पिता को बताने के बजाए मुझसे सभी बातें शेयर करती थी, पति रुपयों की मांग कर रहा था। जिसके लिए दबाव बनाया जा रहा था, इसी बात से परेशान व प्रताड़ित होकर बहन ने जहर खा लिया था। पुलिस ने मामले में अर्पित खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल, मीना खंडेलवाल व खुशबू खंडेलवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी उनि प्रतीक शर्मा के अनुसार महिला के जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद इंदौर में मौत हो गई थी, मायके पक्ष से घटना को लेकर चर्चा की। जिसमें छोटी बहन ने परेशान व प्रताड़ित करने की बात कही थी, जिसके आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है। एक आरोपी अरेस्ट हो चुका है।
Source link